Vedant Samachar

रायपुर : टाइल्स कारोबारी के घर चोरी, सिविल लाइन इलाके में वारदात

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,04 मई 2025(वेदांत समाचार)। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कारोबारी के सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। टाइल्स कारोबारी मोहम्मद इब्राहिम अपने परिवार के साथ शादी अटेंड करने नागपुर गए हुए थे। इसी बीच चोरों ने सूने मकान में धावा बोल दिया। चांदी के हार और कंगन समेत कैश पार कर चोर फरार हो गए। कारोबारी ने रायपुर लौटकर थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाई है। जानकारी के मुताबिक, शंकरनगर निवासी मोहम्मद इब्राहिम का पचपेड़ी नाका में टाइल्स का कारोबार है। वे अपने परिवार के साथ 24 से 29 अप्रैल तक नागपुर में शादी कायर्क्रम में गए थे। 24 अप्रैल को उन्होंने घर में ताला लगाकर मौलाना कलाम को चाबी दे दी थी। मौलाना रोजाना सुबह 7 से 8 बजे तक घर आकर कुरान शरीफ पढ़कर जाते रहे। 29 अप्रैल को उन्होंने देखा कि घर की खिड़की टूटी हुई है, जिसके बाद मोहम्मद इब्राहिम को कॉल पर इसकी जानकारी दी। शादी से लौटकर घर में देखा कि ऊपर वाले कमरे में तीन अलमारी टूटी हुई थी। जिसमें रखे हुए चांदी के हार, कंगन, गिलास, पायल, और बैग में रखे 35 हजार नकद गायब थे। मामले में पुलिस ने 90 हजार रुपए के सामान और कीमती धातुओं की चोरी का केस दर्ज किया गया है।

Share This Article