बांदा,04 मई 2025: उत्तर प्रदेश के बांदा में मटौंध थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली लूट की वारदात सामने आई है. यहां शातिर एक बदमाश ने बुजुर्ग को पहले ‘नमस्ते’ कहकर भरोसे में लिया. फिर फर्जी पहचान बताकर उन्हें बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर तमंचे के दम पर 47 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह घटना महोबा जिले के रहने वाले एक बुजुर्ग के साथ हुई. वह किसी काम से बांदा आया था. पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि जब वे मटौंध क्षेत्र में पहुंचे, तभी एक युवक ने उन्हें नमस्कार कर रोका और खुद को जान-पहचान वाला बताते हुए बाइक पर बैठाकर छोड़ने की पेशकश की. कुछ दूर चलने के बाद सुनसान स्थान पर ले जाकर युवक ने जेब से अवैध तमंचा निकाला और रुपये लूट लिए.
घटना के बाद बुजुर्ग ने मटौंध थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और जल्द ही आरोपी संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से लूट के पूरे 47 हजार रुपये और एक तमंचा बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. डीएसपी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि थाना मटौंध क्षेत्र में अभियुक्त ने फर्जी पहचान बताकर महोबा निवासी एक वृद्ध को गुमराह कर 47000 रुपये लूट लिए थे. इसी क्रम में पुलिस ने अभियुक्त संजय साहू को गिरफ्तार कर लिया है, उसके कब्जे से लूटी गई रकम व अवैध तमंचा बरामद कर लिया गया है. उसे जेल भेजकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.