Vedant Samachar

सृष्टि के लिए मोहम्मद खान बना संजू: राम मंदिर में हिंदू धर्म अपनाकर मांग में भरा सिंदूर, युवती बोली- विश्वास है ये नहीं बदलेंगे

Vedant samachar
1 Min Read

जबलपुर। जब इश्क परवान चढ़ता है तो वह धर्म, जाति, रंग कुछ नहीं देखता। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है मध्य प्रदेश के जबलपुर में जहां हिंदू युवती और मुस्लिम लड़के के बीच प्यार हो गया और इस बीच दोनों ने विवाह करने की ठान ली। युवक ने भी लड़की के प्यार में हिंदू धर्म अपना लिया और राम मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से मंगलसूत्र पहनाकर उससे शादी कर ली।

3 सालों से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग

दरअसल, आन मोहम्मद खान (वर्तमान में संजू) और सृष्टि दोनों रांझी क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवक सिलाई मशीन रिपेयरिंग का काम करता है। टाइपिंग सीखने के दौरान लड़का-लड़की की पहचान हुई थी। पिछले 3 सालों से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज सृष्टि हालदार की मांग में सिंदूर भरकर युवक ने उसे जयमाला पहनाई और मंगलसूत्र पहनकर शादी कर ली। इस दौरान बजरंग दल, हिंदूवादी संगठनों के लोगों के साथ-साथ लड़की के मात-पिता भी मौजूद रहे। इससे पहले एसडीएम के सामने पेश होकर दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की।

Share This Article