नईदिल्ली : शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है। ये कपल बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक है। शाहरुख खान और गौरी खान की शादी एक समय पर लोगों के लिए चर्चा का विषय थी। दरअसल गौरी के पैरेंट्स नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी शाहरुख खान से हो। साल 2008 में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने बताया था कि उनके माता-पिता इस शादी के खिलाफ थे। गौरी खान ने इंटरव्यू में बताया था कि जिस समय उनकी शादी हुई थी उस समय वह केवल 21 साल की थीं पति शाहरुख खान 26 साल के थे।
गौरी खान ने कहा- मेरे पैरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे
गौरी खान ने अबू जानी और संदीप खोसला के शो फर्स्ट लेडीज पर बताया था- मैं और शाहरुख शादी के समय बहुत छोटे थे। ऐसी उम्र में शादी करने का फैसला पैरेंट्स को पसंद नहीं आ रहा था। इसके अलावा शाहरुख खान उस समय फिल्मों में शामिल होने जा रहे थे और वह एक अलग धर्म से भी थे, इसलिए मेरे पैरेंट्स इस शादी के खिलाफ थे।
मैंने शाहरुख का नाम बदलकर अभिनव रख दिया था’
गौरी खान ने शो में बताया था कि उन्होंने शाहरुख खान का नाम बदलकर अभिनव रख दिया था ताकि उनके पैरेंट्स को लगे कि वह हिंदू है। गौरी ने कहा था- मैंने शाहरुख का नाम बदलकर अभिनव रख दिया था ताकि मेरे पैरेंट्स को लगे कि वह एक हिंदू लड़का है लेकिन वह वास्तव में एक मूर्खतापूर्ण और बहुत ही बचकाना आइडिया था।
धर्म के चलते नहीं हो पा रही थी शादी
आपको बता दें कि गौरी और शाहरुख खान ने कुछ सालों तक डेटिंग की और उसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के बाद इस कपल के तीन बच्चे- आर्यन, सुहाना और अबराम हैं। इस इंटरव्यू के समय तक अबराम का जन्म नहीं हुआ था। तब गौरी ने अपने दोनों बच्चों के दोनों धर्मों के त्योहार मनाने के बारे में भी खुलकर बात की थी और बताया था कि बच्चों के लिए सारे त्योहार शानदार हैं।
मेरे बच्चे हर त्योहार मनाते हैं
गौरी खान ने शो में बताया था- जब दिवाली होती है, तो मैं पूजा करती हूं और पूरा परिवार उसका अनुसरण करता है। वैसे ही जब ईद होती है तो शाहरुख आगे बढ़कर सारे नियम करते हैं और हम लोग उनका अनुसरण करते हैं। मुझे लगता है कि ये सब बहुत ही सुंदर है और बच्चों ने इसे स्वीकार कर लिया है। गौरी ने आगे बताया था- मेरे बच्चे शाहरुख जो भी कहते हैं, उसके प्रति अधिक झुकाव रखते हैं। उनके लिए दिवाली, ईद, सभी त्योहार बहुत अच्छे हैं।
इंसान की औलाद है इंसान बनेगा
साल 2013 में आउटलुक टर्निंग प्वाइंट्स से बात करते हुए शाहरुख खान ने अपने बच्चों के धर्म के बारे में कहा था- धर्म के बारे में बात करने से मेरे बच्चे पूरी तरह भ्रमित हो जाएंगे। कभी-कभी, वह मुझसे पूछते हैं कि वह किस धर्म के हैं। इस पर एक अच्छे हिंदी फिल्म के हीरो की तरह, मैं अपनी आंखें आसमान की ओर घुमाता हूं और दार्शनिक रूप से घोषणा करता हूं- तुम पहले भारतीय हो और तुम्हारा धर्म मानवता है। शाहरुख खान ने आगे बताया था- मैं उनके सामने एक पुरानी हिंदी फिल्म का गाना गाने लगता हूं- तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा।
[metaslider id="347522"]