Vedant Samachar

परिसमापनाधीन सहकारी समितियों के सदस्यों, हितबद्ध व्यक्तियों को 2 माह के भीतर दावा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने सूचना

Vedant Samachar
3 Min Read

महासमुंद,03 मई 2025(वेदांत समाचार) ।  जिले में परिसमापनाधीन सहकारी समितियों के सदस्यों, हितबद्ध व्यक्तियों को उपायुक्त सहकारिता एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थाए द्वारा सूचना प्रकाशन की तिथि के 02 माह के समयसीमा के भीतर अपनी देनदारी/लेनदारी व अन्य दावे प्रमाण प्रस्तुत करने सूचित किया गया है। दावे प्रमाण संबंधित सोसायटी के परिसमापक अथवा संबंधित कार्यालय के परिसमापन कक्ष में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा और संस्था के पंजीयन निरस्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिले की विभिन्न सहकारी समितियां छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1962 के नियम 57(1)(अ) के तहत परिसमापन प्रक्रिया में हैं।  

इस प्रक्रिया के अंतर्गत महासमुंद जिले की 36 समितियां शामिल हैं, जिनमें प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियां, मत्स्य सहकारी समितियां, प्रिंटिंग प्रेस सहकारी समितियां, बुनकर सहकारी समितियां, और धान भंडारण समितियां प्रमुख हैं।  इन समितियों के परिसमापक एस.के. गुप्ता स.नि. और एम.के. नायक व.स.नि. को नियुक्त किए गए हैं, जो अलग-अलग विकासखंडों की समितियों का परिसमापन कार्य देखेंगे।  सभी संबंधित व्यक्ति को समय सीमा के भीतर’’ अपने दावे प्रस्तुत करने कहा गया है।

इनमें बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. सिर्री, कुम्हारीमुड़ा, नेहरू सहकारी धान भण्डार मर्या. गांजर, मॉ खल्लारी फल फुल बीज उत्पादक सह. समिति मर्या. बागबाहरा शामिल है। इसी तरह बसना विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पैता, भंवरपुर, गिधापाली, कलामन्दिर बुनकर सहकारी समिति मर्या. भंवरपुर, महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति मर्या. जीवतरा, गणेश मुद्रणालय एवं स्टेशनरी सहकारी समिति मर्या. महासमुन्द, मॉ सरस्वती प्रिटिंग प्रेस सहकारी समिति मर्या. महासमुन्द, प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. रामपुर, बंदोरा, दर्रीपाली, तेन्दुवाही (बी), खिरसाली, खैरझिटी, नवागांव, मानपुर, बेलर, अरण्ड, मोंहदी व पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. लोहारिनडोंगरी, छातामौहा, साल्हेतराई, बिजराभांठा, गबौद एवं धनुरायमति बुनकर सहकारी समिति मर्या. जाड़ामुडा तथा सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत मॉं कैलाश फुल फुल बीज उत्पा. क्रय सह. समिति मर्या. सरायपाली, प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. गहनाखार, किसड़ी, मुंधा, डंगनिया, प्राथमिक मत्स्य सहकारी समिति मर्या. लिमगांव, बोडेसरा एवं तोषगांव शामिल है। 

Share This Article