उज्जैन में Pandit Pradeep Mishra की कथा आज से शुरू, देशभर से पहुंचे श्रद्धालु

उज्जैन । सिहोर के प्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा आज से उज्जैन में शुरू हो गई है। कथा सुनने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का उज्जैन पहुंचे हैं। पं. प्रदीप मिश्रा 10 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक कथा सुनाएंगे। आयोजन समिति व जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

श्री विट्ठलेश सेवा समिति द्वारा बड़नगर रोड पर पांच इमली के सामने कथा के लिए तीन लाख स्कवेयर फीट में विशाल पंडाल बनाया गया है। भक्तों की सुविधा के लिए पंखे कूलर आदि के इंतजाम भी किए गए हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन आदि का प्रबंध भी किया है।

मीडिया से कहा- न चुनाव लड़ूंगा, न राजनीति करूंगा

पं. प्रदीप मिश्रा ने सोमवार सुबह ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोम प्रदोष के महासंयोग में भगवान महाकाल के दर्शन किए। मंदिर के गर्भगृह में पं. दिलीप पुजारी के आचार्यत्व में उन्होंने भगवान का पंचामृत अभिषेक पूजन किया। पं. मिश्रा ने भगवान महाकाल को फूल, बिल्व पत्र, इत्र, धतुरा तथा चावल अर्पित कर षोडषोपचार पूजन किया। इसके बाद नंदी हाल में बैठकर कुछ देर ध्यान लगाया। पुजारियों ने उन्हें शांति पाठ सुनाया। आयोजन समिति अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया दोपहर में महाराजश्री कुछ भक्तों के निवास पर गए, वहां अनुयायियों से भेंट की। मीडिया से चर्चा में पंडित मिश्रा ने कहा कि वे कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे, ना ही राजनीति करेंगे। मैं केवल शिव भक्ति करना चाहता हूं।

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद

पं.प्रदीप मिश्रा की कथा में देशभर से करीब 7 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। भारी भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए गर्भगृह में सोमवार सुबह 10 बजे से 10 अप्रैल तक प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। इन दिनों में भक्तों को कार्तिकेय व गणेश मंडपम से भगवान महाकाल के दर्शन कराए जाएंगे। नंदी हाल में केवल अतिविशिष्ट लोगों को प्रवेश दिया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]