Vedant Samachar

IPL 2025 : इन 8 खिलाड़ियों की एंट्री हुई नई टीमों में, आईपीएल 2025 के बाद इस लीग में मचाएंगे तबाही…

Vedant samachar
3 Min Read

IPL 2025: आईपीएल 2025 के ठीक बाद मुंबई टी20 लीग का आयोजन होना है. पूरे 6 साल बाद ये लीग वापसी करने जा रही है. लीग के तीसरे सीजन के लिए सभी 8 टीमों ने अपने आइकन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है.. इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. इस लीग में भारतीय स्टार खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं. जैसे ही 25 मई को 18वें सीजन का फाइनल होगा तो उसके ठीक एक दिन बाद यानी 26 मई से नई टी20 लीग का आगाज होगा, जो 6 साल बाद वापसी करने जा रही है. ये लीग मुंबई टी20 है, जिसमें आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाले कई स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाते नजर आएंगे.

भारत की टी-20 टीम के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के बीच ही नई टीमें मिल गई हैं. ये दोनों खिलाड़ी अब टी-20 मुंबई लीग में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी की जर्सी में नजर आएंगे. उनके अलावा आईपीएल 2025 से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ की भी लॉटरी लगी है. ये खिलाड़ी नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के लिए जलवा दिखाएगा.

मुंबई टी20 लीग में सूर्यकुमार यादव को ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ-ईस्ट ने अपना आइकन प्लेयर बनाया है, जबकि श्रेयस अय्यर सोबो मुंबई फाल्कन्स के आइकन खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा, अन्य छह टीमों ने भी भारत के जाने-माने खिलाड़ियों को आइकन प्लेयर के रूप में चुना है. आइए जानते हैं कौन सा खिलाड़ी किस टीम में है.

🚨 ICON PLAYERS OF MUMBAI T20 LEAGUE 🚨

Suryakumar Yadav – Triump Knights
Shreyas – Sobo Mumbai Falcons
Dube – Arcs Andheri
Rahane – Bandra Blasters
Thakur – Thane Eagle Strikers
Sarfaraz – Aakash Tigers MWS
Shaw – North Mumbai Panthers
Tushar Deshpande – MSC Maratha Royals pic.twitter.com/AnmNaay8Qd— Johns. (@CricCrazyJohns) May 2, 2025

आइकन खिलाड़ियों की सूची (T20 मुंबई लीग 2025)

पृथ्वी शॉ – नॉर्थ मुंबई पैंथर्स
शिवम दुबे – एआरसीएस अंधेरी
सूर्यकुमार यादव – ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ-ईस्ट
अजिंक्य रहाणे – बांद्रा ब्लास्टर्स
शार्दुल ठाकुर – ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स
सरफराज खान – आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबअर्ब्स
श्रेयस अय्यर – सोबो मुंबई फाल्कन्स
तुषार देशपांडे – मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स

6 साल बाद हो रहा तीसरा सीजन, 7 मई को होगी नीलामी

जानकारी के अनुसार, टी-20 मुंबई लीग छह साल बाद वापसी कर रही है. पहला सीजन 2018 और दूसरा सीजन 2019 में हुआ था. तीसरा सीजन 26 मई से 8 जून 2025 तक चलेगा. इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 7 मई को होगी, जिसमें मुंबई के कई उभरते हुए खिलाड़ी शामिल होंगे. इस लीग का उद्देश्य मुंबई के युवाओं को नई पहचान और बड़ा मंच देना है. आयोजकों को उम्मीद है कि यह लीग मुंबई क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी.

Share This Article