अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस के देहांत के बाद जब नए पोप के चयन को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे तो ट्रंप ने इच्छा जाहिर की थी कि वह भी पोप बनना चाहते हैं।
फिलहाल अपने इस बयान से एक कदम आगे बढ़ते हुए ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोप के कपड़े पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है और तो और इस तस्वीर को अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिस ने भी शेयर किया है।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर इस फोटो को पोस्ट करने के बाद ट्रंप ने कुछ लिखा नहीं लेकिन उनका इशारा किस तरफ था इसे उनके समर्थक और उनके विरोधी दोनों ही समझ गए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनी इस फोटो में ट्रंप को पोप का कैप लगाए हुए और सफेद पारंपरिक कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है। इसमें पोप एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और इनके गले में एक क्रास लटका हुआ है। इतना ही नहीं ट्रंप उंगली के जरिए पोप का पारंपरिक इशारा भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा की मैं कैथोलिक नहीं हूं.. एक ईसाई हूं। मैं जीसस क्राइस्ट में भरोसा रखता हूं लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति का पोप के रूप में आना अच्छा नहीं है। वह पोप नहीं है.. वह अमेरिका के राष्ट्रपति हैं उन्हें इस बात का सम्मान करना चाहिए।”
वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे यकीन नहीं आ रहा कि ट्रंप ने सच में ऐसी फोटो पोस्ट कर दी है। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ट्रंप अब ट्रंप की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने ट्रंप के मेक अमेरिका ग्रेट अगेन नारे पर तंज कसते हुए कहा कि अब मेक पोप ग्रेट अगेन। इसके साथ ही उसने ट्रंप की पोप के कपड़े पहने हुए एक और तस्वीर शेयर की।