Vedant Samachar

RAIPUR:मौदहापारा में फर्जी फर्म चला रहे थे, दो ठगबाज गिरफ्तार…

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। मौदहापारा में फर्जी फर्म खोलकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी इंद्रमोहन सिंगल पिता बैजनाथ सिंगल उम्र 70 वर्ष निवासी अशोका रतन रायपुर ने उनसे शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से फर्जी ऐप इंस्टॉल कराकर, छद्म मुनाफा दिखाकर 31 लाख रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट मोवा थाना में दर्ज कराई थी। जिस रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 39/25 धारा 318(4) बी.एन.एस पंजीबद्ध कर विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई। विवेचना क्रम में अपराध में शामिल आरोपी मज़ाहिर और नीतीश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मज़ाहिर ने मौदहापारा में आदर्श ट्रेडर्स के नाम से फर्जी फर्म बनाकर बंधन बैंक में करंट बैंक अकाउंट खुलवाया था, उक्त बैंक खाता में ठगी की रकम जमा करवाया जाता था। नीतीश शर्मा कमीशन लेकर बैंक खातों में जमा राशि का आहरण करने का कार्य कर्ता था। आरोपी द्वारा प्रयुक्त बैंक खातों के विरुद्ध 22 अलग-अलग थाना, साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपी

1 मोहम्मद मज़ाहिर हुसैन पिता मेहंदी हुसैन, उम्र 43 वर्ष पता 16/408 तात्या पारा रायपुर

2 नीतीश शर्मा पिता नंदकिशोर शर्मा उम्र 28 वर्ष जगन्नाथ हार्डवेयर के पास, भगत सिंह वार्ड, दीपका कोरबा

Share This Article