महासमुंद,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले में पिथौरा ब्लाक के हल्का नंबर 50, के पटवारी विजय प्रभाकर द्वारा किसान से ₹500 का रुपए का घूस लेते वीडियो, फोटो सामने आया है, क्षेत्र विभिन्न गांवों से लगातार शिकायत मिल रहा था, ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्र, फौती काटने, नया पट्टा बनवाने आदि काम को लेकर राशि ली जाती है। ग्रामीण बोले:पटवारी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता,तय समय पर पटवारी नहीं पहुंच रहे ऑफिस, लोग हो रहे परेशान : चार दिन पहले भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के मांग किया था।
तुषार साहू ने कहा यह एक हल्का नंबर 50, का ही मामला नहीं है, हर पटवारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते लगातार शिकायत मिलता ही रहता है, सरकारी सैलरी मिलने के बाद भी पटवारी रिश्वत लेता है, इससे राज्य सरकार की शासन प्रशासन की छवि धुमिल हो रही है। भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा जी को पत्र लिखकर, जनहित को देखते हुए, पिथौरा तहसील हल्का नंबर 50,के पटवारी विजय प्रभाकर को निलंबित कर उनका संरक्षण देने वाला अधिकारियों पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई करने का मांग किया, जिससे भविष्य में कोई शासकीय अधिकारी इस प्रकार अपने पद का दुरुपयोग न करें सके।