नई दिल्ली,02मई 2025 : आईपीएल में पर्पल कैप उस गेंदबाज को दी जाती है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करता है. आईपीएल 2025 की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार जोश हेजलवुड इस समय टूर्नामेंट के 10 मैचों में 18 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं. वहीं, टी20 के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह फिलहाल 19वें नंबर पर हैं. जब भी आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों की बात होती है तब बुमराह का नाम सबसे आगे होता है. लेकिन वह आईपीएल के इतिहास में अभी तक एक बार भी पर्पल कैप नहीं जीत सके हैं. ऐसे में भारत के एक पूर्व क्रिकेटर ने पर्पल कैप के नियमों में बदलाव की मांग की है.
इस दिग्गज ने उठाई पर्पल कैप के नियमों में बदलाव की मांग?
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने पर्पल कैप के नियमों पर सवाल उठाए हैं. मोहम्मद कैफ का मानना है कि सिर्फ विकेटों के आधार पर पर्पल कैप का फैसला नहीं होना चाहिए. इस नियम के चलते जसप्रीत बुमराह, सुनील नरेन और राशिद खान जैसे गेंदबाज पर्पल कैप नहीं जीत पाते हैं. कैफ का कहना है कि बल्लेबाज बुमराह जैसे कुछ गेंदबाजों के खिलाफ सावधानी से खेलते हैं, और यही कारण है कि उन्हें विकेट नहीं मिलते हैं. मोहम्मद कैफ ने इस मुद्दे पर अपने ‘X’ अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.
मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘मैं एक बात करना चाह रहा था. पर्पल कैप को लेकर जो नियम हैं, मैं उससे खुश नहीं हूं. क्योंकि बुमराह, नरेन या राशिद खान जैसे जो गेंदबाजों हैं, इन लोगों ने अब तक पर्पल कैप नहीं जीती है. मैं आईपीएल इतिहास की बात कर रहा हूं. बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज प्लान करके आते हैं. भाई बुमराह बॉल कर रहा है, तो उसे थोड़ा देख के, संभलकर खेलो. बुमराह को जो डोमिनेंस है, वो जो दबाव है बल्लेबाजों पर, वो हर खिलाड़ी के जहन में रहता है. इस वजह से उनको पर्पल कैप नहीं मिलती. क्योंकि पर्पल कैप का नियम ये है कि आपको ज्यादा विकेट लेने होते हैं. इकॉनमी चाहे 10 का भी हो. आपने कितने विकेट्स लिए, वो ही देखा जाता है. इस नियम में बदलाव होना चाहिए. आप कितनी बाउंड्री खा रहे हो. कितने छक्के खा रहे हो. कितने रन की इकॉनमी है. वो भी मद्देनजर रखना चाहिए.’
बुमराह की इकॉनमी काफी शानदार
बता दें, जसप्रीत बुमराह ने भले ही इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेलते हुए 11 ही विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी इकॉनमी 7 से भी कम ही है. इस सीजन पर्पल कैप की रेस में चल रहे टॉप 20 गेंदबाजों में बुमराह इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जिसकी इकॉनमी 7 से कम है. वहीं, स्पिनर्स में सिर्फ कुलदीप यादव की इकॉनमी 7 से कम की है.