नेशनल डेस्क, । Aadhar-Pan Link : अगर आपने अब तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है तो जल्द करा लें। वरना आपका पैन कार्ड किसी काम का नहीं रहेगा यानी इनएक्टिव हो जायेगा। इसकी आखरी तारीख 31 मार्च तय की गई है। लेकिन क्या ये डेट और बढ़ेगी ?
दरअसल, मार्च 2022 में इनकम टैक्स विभाग ने आधार-पैन लिंकिंग की डेडलाइन बढ़ाई थी। जिसे बढाकर 1 अप्रैल 2022 से 30 जून 2022 तक कर दिया गया था। इसके बाद इसे एक बार फिर बढाकर मार्च 2023 तक कर दिया गया।
इनकम टैक्स विभाग ने बताया था कि अगर कोई 2023 तक आधार-पैन को लिंक नहीं करता है तो 1 अप्रैल 2023 से उनका पैन कार्ड कैंसिल कर दिया जायेगा। हालांकि, अभी इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने के लिए कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। मतलब, अभी इसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है। तो ऐसे में आपको समय रहते 31 मार्च 2023 से पहले ही आधार को पैन से लिंक करना होगा।
Aadhar-Pan Link करने का आसान तरीका
सबसे पहले इनकम टैक्स का e-filing पोर्टल खोलें – https://incometaxindiaefiling.gov.in/
यहां आपको बाएं तरफ Quick Links दिखेगा, इस लिंक के नीचे दूसरे नंबर पर लिखे Link Aadhaar पर क्लिक करें
अब यहां आप लाल रंग में Click here लिखा मिलेगा, अगर आपने पहले से अपना पैन और आधार लिंक किया है तो अपना स्टेटस यहां चेक कर सकते हैं.
अगर नहीं तो, Click here के नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कोड टाइप करें
फिर Link Aadhar पर क्लिक करें
अब पैन और आधार लिंक हो जाएगा।
[metaslider id="347522"]