Vedant Samachar

किसान लक्ष्मी नाथ को मिली नई ऋण पुस्तिका

Vedant Samachar
1 Min Read

सुशासन तिहार बना उम्मीद की किरण

मोहला ,02 मई 2025(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार वर्ष 2025 के अंतर्गत ग्राम दुगाटोला, तहसील मोहला निवासी किसान लक्ष्मी नाथ, पिता रामाधीन ने शासन से किसान किताब (ऋण पुस्तिका) के लिए आवेदन किया था। शासन की संवेदनशीलता और तत्परता का प्रमाण यह है कि किसान की मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग ने शीघ्र निराकरण कर नई ऋण पुस्तिका जारी की।

इस सकारात्मक पहल के अंतर्गत आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुशासन तिहार की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने स्वयं किसान लक्ष्मी नाथ को यह नई ऋण पुस्तिका सौंपी। यह केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि शासन और आम जनता के बीच बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।

सुशासन तिहार 2025 आम लोगों को यह भरोसा दिला रहा है कि शासन जनता के साथ, जनता के लिए है। किसान लक्ष्मी नाथ की यह सफलता उन हजारों किसानों के लिए एक संदेश है कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए वे आगे आएं और अपने अधिकारों को पहचानें।

Share This Article