0. बतौर मुख्य अतिथि कुलपति महोदया रही उपस्थित
खैरागढ़,02 मई (वेदांत समाचार)। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कैंपस-2 स्थित डॉ नरेंद्र देव वर्मा प्रेक्षागृह में अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नृत्य संध्या का आयोजन संपन्न हुआ। नृत्य संकाय की ओर से आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा उपस्थित रहीं। इस दौरान छात्र कलाकारों ने नयनाभिराम प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कलाकारों की इस प्रस्तुति को देखकर कुलपति महोदया ने प्रशंसा की और इस बेहतर आयोजन के लिए नृत्य संकाय को बधाई दी।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि विभिन्न प्रस्तुतियों को एक सूत्र में पिरोकर सजाया गया है, इसमें विद्यार्थियों की मेहनत झलकती है। इनके साहस और ऊर्जा को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा कि इस विश्वविद्यालय की कुलपति बनकर अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही हूं।

मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि यह विश्वविद्यालय नई ऊँचाईयों को छुये। कुलपति शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान अधिष्ठाता नृत्य संकाय प्रो.डाॅ. नीता गहरवार, अधिष्ठाता संगीत संकाय प्रो.डाॅ. नमन दत्त, प्रो.डाॅ. राजन यादव सहित विद्यार्थीगण व शोधार्थीगण उपस्थित रहे।