प्रीति जिंटा और शाहरुख खान बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड के तौर पर जाने जाते हैं. हालांकि, हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि फिल्म कभी अलविदा ना कहना की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक्टर को जोरदार थप्पड़ मार दिया था. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि मैं ऐसा नहीं करना चाहती थी.
मुंबई : प्रीति जिंटा ने एक वक्त पर बॉलीवुड में कई सारी शानदार फिल्में दी हैं. उन्होंने बड़े सितारों के साथ भी काम किया है. हालांकि, कुछ सालों पहले से वो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म में काम करते वक्त का एक किस्सा लोगों से शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन के दौरान उन्होंने किंग खान को जोरदार थप्पड़ मारा था.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके बताया कि फिल्म कभी अलविदा ना कहना में उन्होंने शाहरुख खान को थप्पड़ मारा था. उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि ये इसलिए ऐसा नहीं किया गया, क्योंकि मैं ऐसा चाहती थी. बल्कि शाहरुख को ये सीन इस तरह से चाहिए था, जिससे ये पूरी तरह ओरिजनल और परफेक्ट लगे. उनके इस बात पर एक यूजर ने शाहरुख खान को थप्पड़ मारने के उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा.
को-स्टार को तेज से मारा था थप्पड़
हालांकि, एक्ट्रेस ने इसे मजाकिया अंदाज में लाते हुए कहा कि उन्हें ये करने में बिल्कुल भी मजा नहीं आया. आगे उन्होंने लिखा कि मैंने उन्हें थप्पड़ नहीं मारा था बल्कि रिया शरण (फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम) ने मारा था. इतना ही नहीं प्रीति ने इस बात का खुलासा तब किया, जब उन्होंने अपने 10 साल पहले किए गए एक पोस्ट को एक्सप्लेन करना पड़ा. उन्होंने साल 2015 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि क्या कहना फिल्म में उन्होंने अपने को-स्टार को थप्पड़ मारा था, उस दौरान इंडस्ट्री में नए होने की वजह से उन्हें टाइमिंग मैच करने में काफी परेशानी हुई थी.
साल 2006 में रिलीज हुई थी फिल्म
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने को-स्टार को काफी तेज थप्पड़ मार दिया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि इस चीज के लिए उन्होंने बाद में कई थप्पड़ मिले, जिसे उन्होंने फिल्मी कर्मा का नाम दिया. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब वजह से मुझे बाकी के कई सारी फिल्मों में शूटिंग के दौरान काफी थप्पड़ खाने पड़े हैं. शाहरुख खान के साथ कभी अलविदा ना कहना की बात की जाए, तो ये फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी.