Vedant Samachar

महतारी वंदन से मिला आर्थिक सम्बल,पक्के मकान से खुली सुरक्षित भविष्य की राह…योजनाओं से लाभान्वित हो रही वृद्धा वेदकुँवर

Vedant samachar
3 Min Read

कोरबा 01 मई 2025। नदी किनारे अपने गाँव के कच्चे मकान में रहती आई वृद्धा वेदकुँवर ने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें एक दिन कच्चे मकान से छुटकारा मिल जाएगा। वह सोचती थी कि उन्हें तो बस इसी झोपड़ी में ही जिंदगी गुजारनी होगी। वृद्धा वेदकुँवर के लिए वह दिन बहुत खुशी का था,जब उन्हें पता चला कि गाँव में उनका नाम भी पीएम आवास योजना से पक्का मकान के लिए आया है।

शुरुआत में तो वेदकुँवर को लगता था कि वह कैसे मकान पूरा बनवा पाएगी,मगर जैसे-जैसे राशि किश्तों में आती गई, उनके मकान की नींव से लेकर दीवार भी बनती गई। वेदकुँवर का मकान आने वाले कुछ दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा। उनका कहना है कि मकान बनने के बाद वह अपनी बेटी के साथ पक्के मकान में ही रहेगी और उन्हें जिस तरह झोपड़ी में परेशानी उठानी पड़ती थी वह यहाँ नहीं उठाना पड़ेगा।


कोरबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम जोगीपाली की वेदकुँवर पटेल ने बताया कि पीएम आवास की स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने अपना घर बनवाना शुरू किया। अभी दो किश्त मिल चुकी है। पक्का मकान बनने से उन्हें बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि झोपड़ी में बहुत सालो तक रहना पड़ा। इस दौरान बारिश से लेकर अन्य दिनों में भी परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने बताया कि इस बारिश से पहले घर को पूरा बनवाकर इसमे ही रहना शुरू करेंगे। वृद्धा वेदकुँवर ने बताया कि उन्हें महतारी वन्दन योजना अंतर्गत एक हजार की राशि भी मिलती है। इस राशि का उपयोग हर माह घर की आवश्यकता को पूरा करने जरूरी सामग्री क्रय करती है। उनका कहना है कि हम जैसी गरीब महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना किसी वरदान से कम नहीं। इनसे हमें आर्थिक सहायता मिल रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं से हम जैसे लोगों को न सिर्फ आशियाना मिला,अपितु हर महीने पैसे भी मिल रहे हैं और इन्हीं पैसों से घर चल रहा है।

Share This Article