KORBA : वन विभाग ने छापा मारकर पकड़ा 2 JCB व 3 ट्रैक्टर, वन भूमि पर कब्जे के लिए JCB-ट्रैक्टर लगाकर किया जा रहा था समतलीकरण

काेरबा, 18 मार्च । काेरबा में भू-माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि शहर में जहां खाली जमीन दिखी वहां कब्जा कर ले रहे हैं। अब जिले के वन भूमि में भी अवैध कब्जे का दाैर शुरू हाे गया है। काेरबा वन मंडल के बालकाे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुहिया के समीप कुछ लोग दो जेसीबी व तीन ट्रैक्टर वाहन लगाकर वन भूमि को कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। उनके द्वारा समलतीकरण कार्यच कराया जा रहा था।

जब वन मंडल अधिकारी अरविंद पी को इसकी जानकारी मिली ताे उन्हाेंने तत्काल बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार को कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। माैके पर लगे 2 जेसीबी व 3 ट्रैक्टर को मौके से जप्त किया है। वन विभाग द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है कि आखिर किसके इशारे पर यह समतलीकरण का कार्य किया जा रहा था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]