JOB ALERT : युवाओं के लिए खुशखबरी, पूरे प्रदेश में 30000 शिक्षकों की होगी भर्ती, अप्रैल महीने तक पूरी होगी प्रक्रिया

JOB ALERT : महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि शिक्षक योग्यता और बुद्धि परीक्षण (टीएआईटी) के माध्यम से शिक्षकों की 30,000 रिक्तियों को भरा जा रहा है और यह प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि साल में दो बार टीएआईटी की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है।

प्रश्नकाल में एक सवाल का जवाब देते हुए केसरकर ने कहा कि आईबीपीएस और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को भर्ती का जिम्मा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ये कंपनियां केंद्र सरकार के लिए भी काम करती हैं और भरोसेमंद हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के अप्रैल तक पूरा हो जाने की उम्मीद है तथा अगले अकादमिक साल में नये शिक्षक अध्यापन के लिए उपलब्ध होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]