Vedant Samachar

CG NEWS:जमीन विवाद पर घर घुसकर मारपीट करने वाले 02 महिला सहित कुल 7 आरोपित गिरफ्तार

Vedant Samachar
2 Min Read

जांजगीर-चाम्पा,01 मई 2025(वेदांत समाचार) । जिले की थाना बम्हनीडीह पुलिस ने एक राय होकर जमीन विवाद पर घर घुसकर मारपीट करने. वाले 02 महिला सहित कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

आरोपी के नाम –

  1. राकेश बंजारे उम्र 34 वर्ष,
  2. मुलचंद बजारे उम्र 55 वर्ष,
  3. फुलचंद बंजारे उम्र 55 वर्ष,
  4. हेमलाल बंजारे उर्फ पेटला उम्र 36 वर्ष,
  5. कुमारी बंजारे उर्फ समारिन बाई उम्र 31 वर्ष,
  6. श्रीराम बंजारे उम्र 38 वर्ष,
  7. मन्टोरी बाई बंजारे उर्फ तुरहीन उम्र 54 वर्ष सभी निवासी कपिस्दा नहरपारा थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कि दिनांक 13.04.25 को सुबह करीबन 09.15 बजे आरोपियों के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी जितेन्द्र जोशी के घर के पास कोला की जमीन में बना बाउंड्रीवाल का नींव को उखाड़ रहे थे जिसे मना करने पर आरोपियों द्वारा अश्लील गाली देकर जान से मार दूंगा धमकी देकर मारपीट करने लगे, प्रार्थी अपनी जान बचाकर अपने घर अंदर घुसा तो उसके घर अंदर घुसकर भी मारपीट किये हैं कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 296, 351 (3),115(2),191(2),191(3),333 BNS. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव द्वारा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर मौका निरीक्षण किया गया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपियो को पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत थी गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा जा चुका है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बम्हनीडीह सउनि. सुनील कुमार टैगोर, प्र.आर. यशवंत वर्मा, आरक्षक उमेश कश्यप, दिलीप माथूर, म.आर. रेनू मेश्राम, प्र.आर. चालक सलीम मुख्तार एवं थाना स्टाप का विशेष येागदान रहा।

Share This Article