Vedant Samachar

पेट के कैंसर के सबसे बड़े लक्षण क्या हैं? कैसे करें पहचान

Vedant Samachar
3 Min Read

आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम अक्सर अपने शरीर के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. कई बार ये संकेत किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं, जैसे पेट का कैंसर. पेट का कैंसर धीरे-धीरे बढ़ने वाली और बहुत ही खतरनाक बीमारी है. इसकी शुरुआत में कुछ ऐसे लक्षण होते हैं जो आम पेट की तकलीफ जैसे लगते हैं, इसलिए लोग उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन समय रहते पहचान कर ली जाए तो इलाज आसान हो सकता है. आइए जानते हैं पेट के कैंसर के उन 3 अहम लक्षणों के बारे में जिन पर लोगों का ध्यान नहीं जाता.

बार-बार पेट फूलना और अपच रहना
कई बार लोग पेट में गैस या भारीपन को सिर्फ खाना-पीना गड़बड़ होने की वजह मानते हैं. लेकिन अगर पेट हर रोज फूला हुआ महसूस हो, थोड़ा-सा खाने पर भी पेट भरा-भरा लगे या बार-बार अपच हो, तो ये चिंता की बात हो सकती है. पेट के अंदर कैंसर बढ़ने पर वह पेट की पाचन क्रिया को प्रभावित करता है, जिससे यह लक्षण नजर आने लगते हैं. अगर ये समस्या लगातार दो हफ्ते से ज्यादा बनी रहे, तो डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है.

भूख कम लगना और अचानक वजन घट जाना
पेट के कैंसर का एक बड़ा संकेत यह है कि व्यक्ति की भूख कम हो जाती है. उसे पहले जैसी भूख नहीं लगती और खाना खाने में मन नहीं लगता. इसके साथ ही वजन भी अचानक गिरने लगता है, जबकि व्यक्ति की दिनचर्या और खानपान में कोई खास बदलाव नहीं होता. ऐसा तब होता है जब कैंसर पेट की आंतरिक प्रक्रिया को प्रभावित करने लगता है, जिससे शरीर को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता. यह लक्षण बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

मल में खून आना या काले रंग का मल आना
कई बार पेट में कैंसर होने पर आंतों या पेट की दीवारों से खून निकलने लगता है. ये खून मल के साथ बाहर आता है. शुरुआत में ये खून बहुत हल्का हो सकता है और आंखों से साफ दिखाई न दे, लेकिन मल का रंग काला हो सकता है जो इस ओर इशारा करता है कि पेट में अंदरूनी खून बह रहा है. अगर मल का रंग लगातार काला आ रहा है या खून नजर आता है, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.

अगर आप या आपके किसी जानने वाले को बार-बार अपच, भूख में कमी, वजन गिरना या मल में बदलाव जैसी समस्याएं हो रही हैं, तो इन्हें हल्के में न लें. समय रहते जांच करवाना और इलाज शुरू करना बहुत जरूरी है. सही समय पर कदम उठाने से पेट के कैंसर से बचाव या इलाज संभव है.

Share This Article