पहले चरण के लिए लगभग 5.76 करोड़ रूपये भी स्वीकृत
छः जगहों पर पहले चरण में शुरू होगा काम, जल्द निकलेगा टेंडर
धमतरी,01मई 2025(वेदांत समाचार) । धमतरी नगर में लम्बे समय से चले आ रही जलभराव की समस्या का चरणबद्ध तरीके से समाधान करने के लिए राज्य शासन ने शहर के ड्रेनेज प्लान को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की स्वीकृति के बाद शहर के ड्रेनेज प्लान के लिए पहले चरण में पांच करोड़ 76 लाख 39 हजार रूपये भी मंजूर कर दिये गये हैं। इस राशि से शहर के छः क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नाली, कल्वर्ट, रिटर्निंग वॉल, पम्प हाउस बनाने जैसे कई यथोचित काम किए जाएंगे। शहर में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए आरसीसी स्टार्म वॉटर ड्रेनेज योजना को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के नेतृत्व में नगरनिगम द्वारा तैयार किया गया है। योजना से पूरे शहर का ड्रेनेज सिस्टम चरणबद्ध रूप से सुधारा जाएगा। नगरनिगम में शहर के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का जीआईएस मैपिंग और विभिन्न पहुलुओं पर तकनीकी सर्वे कर इस विस्तृत परियोजना को तैयार किया है। निगम के महापौर रामू रोहरा के विशेष प्रयासों से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने इस परियोजना को स्वीकृति दी है।
शहर का पूरा ड्रेनेज प्लान लगभग 50 करोड़ रूपये की विस्तृत योजना है, जिसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। योजना के पहले चरण में शहर के सबसे अधिक जलभराव वाले छः इलाकों फॉरेस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी, गुजराती नाला, गडढ्ापारा, संत लहरी नगर गेट से कोलकाता फोटो स्टुडियो, दुर्गा मंदिर से सावा नदी पुल तथा श्यामतराई मंडी गेट से सोनवानी पुलिया तक के क्षेत्र में काम शुरू किया जाएगा। इन क्षेत्रों में आवश्यकता अनुसार आरसीसी ड्रेन, डबल सेल नाली, कल्वर्ट, रिटर्निंग वॉल, पम्प हाउस निर्माण के साथ-साथ विभिन्न पोल शिफ्टिंग जैसे काम किए जाएंगे। नगरनिगम जल्द ही योजना के पहले चरण के लिए निविदा आमंत्रित करेगा।
महापौर रामू रोहरा ने इसे नगर निगम की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह स्वीकृति नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के स्थायी समाधान की दिशा में बड़ा कदम है। हमारा प्रयास कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने परियोजना को लेकर कहा कि आयुक्त, श्रीमती प्रिया गोयल और नगरनिगम की टीम ने व्यवस्थित सर्वेक्षण कर शहर में जलभराव के मूल कारणों की पहचान की है। यह योजना न केवल जलभराव को नियंत्रित करेगी, बल्कि शहर की स्वच्छता और नागरिकों के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएगी। कलेक्टर ने यह भी बताया कि प्रशासन का लक्ष्य आगामी मानसून से पहले प्राथमिक कामों को पूरा करना है, ताकि इस बार के बारिश के मौसम से ही धमतरीवासियों को कुछ हद तक जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।