बिलासपुर, 11 मार्च । जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह बिलासपुर में यातायात के सुधार के क्षेत्र के साथ लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियम के उल्लंघन कर्ताओं को पाठ पढ़ाने “यातायात की पाठशाला” कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया जानकारी।
पुराना बस स्टैंड में चलाया गया कार्यक्रम
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मंशानुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल उप पुलिस अधीक्षक महोदय यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन पर थाना यातायात से निरीक्षक मोहन भारद्वाज निरीक्षक सुनील तिर्की द्वारा “यातायात की पाठशाला” का आयोजन कर यातायात नियमों का उल्लंघन कर्ताओं को रोककर उन्हें यातायात उल्लंघन न करने की सीख दी गई जिसमें हेलमेट के बगैर व तीन सवारी मोटरसाइकिल ना चलाने सीट बेल्ट के बगैर ड्राइव ना करने निर्धारित गति पर वाहन चलाने नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि पर जानकारी दिया गया नियमों का उलंघन करने पर होने वाली क्षति के बारे में विस्तार से बताया जाकर यातायात के संबंध में लोगों से प्रश्न किया गया जिस पर लोगों ने संतोषजनक जवाब दिए।
[metaslider id="347522"]