Vedant Samachar

KORBA NEWS : बारात में जा रही बोलेरो पलटी, आधा दर्जन लोग घायल

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा,01 मई (वेदांत समाचार)। जिले के कुसमुंडा नगर के प्रेम नगर मोहन हार्डवेयर के पास एक बाराती बोलेरो वाहन क्रमांक CG-12-BC-8167 अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के राहगीरों की मदद से कोरबा अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन की गति तेज रफ्तार थी, साथ ही कुछ लोग शराब के नशे में धुत थे। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो रात्रि लगभग 10 बजे कुसमुंडा की ओर से सुराकछार की ओर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन तेज रफ्तार में था और दो-तीन बार पलटी मारते हुए मोहन हार्डवेयर के पास स्थित पेड़ में जा टकराया।

फिलहाल घटना की जानकारी लोगों द्वारा कुसमुंडा पुलिस को दे दी गई है और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Share This Article