पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की संभावित मिलिट्री एक्शन के बीच भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने अपना एयरस्पेस पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है। 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए NOTAM जारी किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड कोई भी विमान या मिलिट्री एयरक्राफ्ट भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस सकेंगे।
बता दें कि पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले ही भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। अब भारत ने भी पाकिस्तान के विमानों की एंट्री पर रोक लगा दी है।
पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को बड़ा आर्थिक नुकसान होगा। मसलन, पाकिस्तान की विमानें पहले भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल करके चीन, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया और श्रीलंका जाया करती थी, लेकिन अब एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद उसकी विमानों को लंबी दूरी तय करके फिर इन देशों में जाना पड़ेगा।
पाकिस्तानियों के लिए ‘NO ENTRY’
LoC पार पाकिस्तान पर स्ट्राइक की तैयारी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स कर रही है लेकिन LoC के इस पार स्ट्राइक शुरू हो चुकी है जो पाकिस्तानी 40-40 सालों से अवैध तरीके से हिंदुस्तान में रह रहे थे। यहां तक फर्जी तरीके से जम्मू-कश्मीर के वोटर तक बन गए थे उनकी पहचान करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस लगी हुई है। सभी पाकिस्तानियों को एक-एक करके पाकिस्तान भेजा जा रहा है। पाकिस्तानियों के लिए भारत ने अपने रास्ते और अपने दरवाजे पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। इंडियन बॉर्डर पर पाकिस्तानियों के लिए NO ENTRY का बोर्ड लगा दिया गया है।
पाकिस्तानी एयरलाइंस पीआईए ने उड़ानें रद्द कीं
भारत के एयरस्पेस बंद किए जाने से पहले पाकिस्तानी मीडिया ने खबर छापी थी कि पाकिस्तान की नेशनल एयरलाइंस पीआईए ने गिलगित, स्कार्दू और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। उर्दू दैनिक ‘जंग’ के हवाले से खबर है कि पीआईए ने कराची और लाहौर से स्कार्दू तक की दो-दो उड़ानें रद्द कर दी हैं। इस्लामाबाद से स्कार्दू और गिलगित तक की कुल छह उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं। पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस की निगरानी को भी कड़ा कर दिया है।