पिछली बार जब्त हुई थी आप की जमानत, इस बार… : भूपेश बघेल

रायपुर ,05 मार्च  छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंकने आम आदमी पार्टी की संयोजक और दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल पहुंचे हैं। उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी हैं। दोनों मुख्यमंत्रियों के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा हैं की उन्होंने पिछले बार भी चुनाव लड़ा था लेकिन तब सब की जमानत जब्त हुई थी। चुनाव आ रहा है इसलिए बहुत सारे दल के लोग आएंगे।

इसके पहले अरविंद केजरीवाल और भगवत मान के दौरे को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था कि आम आदमी पार्टी के दोनों मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ में स्वागत है। हम उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार का कामकाज देखने के लिए आमंत्रित करते हैं।

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सरकार के स्वामी आत्मानंद स्कूलों को देखना चाहिए। दिल्ली में करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर अरविंद केजरीवाल अपने स्कूलों की वाहवाही बटोरने का काम कर रहे हैं। उनकी सरकार जनता को ठग रही है। छत्तीसगढ़ शासन की दाई-ददा क्लिनिक देखना चाहिए। अरविंद केजरीवाल सिर्फ अपनी 2 योजनाओं की झूठी वाहवाही बटोरने का काम करते हैं।

शुक्ला ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी को भारत का सबसे ईमानदार दल बताते हैं, लेकिन इस देश का एकमात्र ऐसा दल है, जिसके आधे से ज्यादा मंत्री सलाखों के पीछे हैं, फिर आपका दल ईमानदारी कैसे हो गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]