करघोरा,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : उच्च शिक्षा विभाग की मंशा के अनुरूप 30 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय , कटघोरा , जिला -कोरबा में पदस्थ चंचल वैष्णव , लैब तकनीशियन के अधिवार्षिकी सेवा पूर्ण होने की तिथि को उनके समस्त परिलब्धियों – GPF, अवकाश नकदीकरण , ग्रेच्युटी तथा पेंशन निर्धारण कर कोषालय में प्रस्तुत किया गया। सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के समयबद्ध प्रयास एवं सहयोग से यह संभव हो पाया। बिदाई समारोह के मुख्य अतिथि चंचल वैष्णव रहे। अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी ने की। विशष्ट अतिथि के रूप में वैष्णव जी की जीवन संगिनी श्रीमती सरस्वती वैष्णव, उनके पुत्र छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता रोहित वैष्णव उपस्थित रहे। डॉ मदन मोहन जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीय सेवा में सेवानिवृत्ति एक सामान्य प्रक्रिया है, परंतु कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और सरल, सहज व्यवहार के कारण वैष्णव की कमी महाविद्यालय में हमेशा महसूस की जायेगी। उन्होंने सेवा की अधिवार्षिकी पूर्ण करने के पश्चात जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करने पर उन्हें बधाई दी एवं स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की। विशिष्ट अतिथि रोहित वैष्णव ने कहा कि मेरा रोल मॉडल मेरे पिता जी हैं। मैं उनके जैसा बनना चाहता हूँ। मैंने अपना अधिकांश समय नाट्य मंचन में घर से बाहर बिताया है अब मुझे पिताजी का सानिध्य हमेशा मिलेगा। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक नूतन पाल कुर्रे, तिलक राम आदित्य, डॉ प्रिंस मिश्रा, यशवंत जायसवाल, भुनेश्वर कुमार, प्रतिमा कंवर, राजकुमारी मारकाम, राकेश आजाद, डॉ कल्पना शांडिल्य, क्रान्ति कुमार दिवान ने वैष्णव जी के साथ बिताये पलों को याद कर अपना अनुभव सुनाया। सभी वक्ताओं ने उनकी मुस्कुराहट की तारीफ की। कार्यक्रम का संचालन हिंदी के विभागाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल एवं आभार प्रदर्शन डॉ धरम दास टंडन ने किया। इस अवसर पर डॉ पूनम ओझा, शैलेंद्र ओटी, धर्मेंद कुमार, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, कुमकुम सिंह, दरक्शा खान, खुशनुमा परवीन, मानसी साहू, बाला राम साहू, मनहरण श्याम, कंचन देवी कोर्राम, अमित वर्मा, देवेंद्र, महिपाल दीवान सहित महाविद्यालय स्टॉफ की उपस्थिति रही।