New Feature : WhatsApp लाया नया फीचर, मोबाइल ही नहीं यहां भी मिलेगी कॉलिंग की ये खास सर्विस…

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप वॉट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते हैं तो एक नया फीचर आपके एक्सपीरिएंस को और भी ज्यादा मजेदार बना देगा. Meta के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉट्सऐप विंडोज ऐप (WhatsApp Windows App) के लिए एक नई अपडेट जारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस विंडोज ऐप यूजर्स के लिए कॉल लिंक बनाने का फीचर जारी करेगी. फिलहाल इस फीचर को कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है.

वॉट्सऐप की टीम वॉट्सऐप कॉलिंग को बेहतर करने के लिए एक नया फीचर ला रही है. इससे लिंक ओपन करके कोई भी कॉल से जुड़ सकता है. वॉट्सऐप के नए फीचर्स और अपडेट्स पर नजर रखने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर Windows 2.2307.3.0 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा के साथ उपलब्ध रहेगा.

ऐसे चेक करें WhatsApp का नया फीचर


कॉल्स टैब में नया कॉल लिंक ऑप्शन मिलेगा. इस सेक्शन में जाकर आप चेक कर पाएंगे कि अभी यह फीचर आपके लिए चालू है या नहीं. अगर आपके पास यह फीचर इनेबल होता है और आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वॉयस और वीडियो कॉल में से चुन सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स लिंक कॉपी करके वॉट्सऐप चैट में भी शेयर करके लोगों को इनवाइट कर सकते हैं, ताकि वे कॉल से तुरंत कनेक्ट हो जाएं.

कॉल लिंक में मिलेगी प्राइवेसी


जब भी एक नया कॉल लिंक बनाएंगे, एक यूनीक URL जेनरेट होगा. इसका फायदा यह है कि आपकी परमिशन के बिना कोई भी आपकी प्राइवेट कॉल से कनेक्ट नहीं हो पाएगा. कॉल लिंक फीचर के जरिए लोगों को वॉट्सऐप कॉल के लिए इनवाइट करना काफी आसान होगा. इसके लिए नए लोगों को कॉन्टैक्ट्स में एड करने की भी जरूरत नहीं है.

अगर किसी से एक ही बार बात करनी है तो यह फीचर काफी काम आएगा. जिन लोगों को अच्छी तरह नहीं जानते हैं उनके साथ ये लिंक शेयर करके कॉल पर बात की जा सकती है. इसके अलावा यह ऑप्शन उसी समय दूसरे लोगों के साथ भी कॉल लिंक शेयर करने की सुविधा देता है.

ऐसे उठा सकते हैं फायदा


नया कॉल लिंक फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है. Windows 2.2307.1.0 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा को इंस्टॉल करने पर यह फीचर मिलेगा. बीटा वर्जन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध है. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में दूसरे यूजर्स के लिए भी यह फीचर जारी किया जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]