Vedant Samachar

BCCI ने रोहित शर्मा पर जताया भरोसा, इंग्लैंड दौरे पर जाना पक्का, इन दो खिलाड़ियों की भी होगी एंट्री

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,30 अप्रैल 2025 :ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा दिया था. उससे पहले टीम इंडिया अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गई थी. इस दौरान भारतीय कप्तान ने ना सिर्फ सीरीज गंवाई बल्कि उनके खुद का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था. इसलिए उनकी खूब आलोचना हुई थी. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उनके टेस्ट करियर का अंत माना जा रहा था. लेकिन बीसीसीआई ने उन पर कअपना भरोसा कायम रखा है. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित जून में होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

रोहित का इंग्लैंड जाना तय
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स ने 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. ये सभी खिलाड़ी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए के इंग्लैंड दौरे का हिस्सा हो सकते हैं. यह दौरा IPL 2025 के खत्म होने के एक सप्ताह बाद शुरू होगा. इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए साइकल के अभियान की भी शुरुआत होगी.

रोहित इस दौरान इंडिया ए की टीम के साथ ट्रेवल कर सकते हैं. बोर्ड का मानना ​​है कि इंग्लैंड का दौरा चुनौती से भरा होगा और इसके लिए एक मजबूत कप्तान की जरूरत होगी. बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बदलाव की अटकलें लगाई जा रही थीं. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बीसीसीआई से रोहित को समर्थन मिली और उनकी टेस्ट कप्तानी बच गई.

दो खिलाड़ियों की एंट्री
रोहित के अलावा काफी समय से टीम से बाहर चल रहे करुण नायर की एंट्री हो सकती है. उनके अलावा रजत पाटीदार को भी इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है. पिछले कुछ समय से भारत की टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर की समस्या रही है. इसके लिए सेलेक्टर्स नंबर 5 या 6 पोजिशन के लिए पाटीदार और नायर पर विचार कर रहे हैं. इन दोनों को भारत ‘ए’ की सीरीज में आजमाया जा सकता है.

बीसीसीआई इसके लिए सरफराज खान पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं जता रही है. वहीं साई सुदर्शन को तीसरे ओपनर के तौर पर चुने जाने पर भी विचार किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल करने बावजूद उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. उनके अलावा रवींद्र जडेजा की रिप्लेसमेंट माने जा रहे अक्षर पटेल के नाम पर भी अभी तक मुहर नहीं लगी है.

Share This Article