गले पर निशान और दो हिस्सों में फटा सिर, मौत,छोटे भाई ने कहा- भाभी के प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर बेरहमी से पीटा

नालंदा,22 फ़रवरी 2025/ शुक्रवार की शाम एक युवक को बेरहमी से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के गले पर निशान पता गया है, साथ ही सिर पर मारने की वजह से सिर दो हिस्सों में बंट गया है। परिजनों को रात 9 बजे सूचना मिली कि युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है।

पूरा मामला चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर गांव का है। मृतक की पहचान घोरहरी निवासी रुदल चौहान के बेटे राकेश चौहान (30) के रूप में हुई है। परिजनों ने गांव के लल्लू यादव और उसके भाई बिरजू यादव पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक के भाई संजीत कुमार ने बताया कि कल शाम को लल्लू यादव का बड़ा बिरजू यादव भाई की गांव जाने की बात कहकर बुलाने आया था। भाई ने कहा कि पंखा लेकर आते हैं, जिसके बाद दोनों निकल गए। रात 9 बजे लोगों से सूचना मिली कि भाई की बॉडी सड़क किनारे पड़ी है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।

वारदात को अंजाम देने की वजह

संजीत ने बताया कि गांव के लल्लू यादव का मेरी मंझली भाभी के साथ अफेयर चल रहा था, जिसकी जानकारी 2 महीने पहले सभी लोगों को हुई। दोनों की बातचीत बंद हो गई, जिसके बाद लल्लू यादव ने भाभी का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वायरल की बात सामने आने के बाद दोनों परिवार में काफी लड़ाई हुई थी।

इस दौरान लल्लू यादव और उसके साथियों ने भाई को देख लेने की बात कहकर धमकी दी। जिसके बाद वो अपने भाइयों के साथ किराए का मकान लेकर हरनौत रहता था। हालांकि लल्लू के बड़े भाई बिरजू से मेरे भाई की अच्छी दोस्ती थी। वो दोनों आपस में मिलते जुलते रहते थे।

कल शाम में बिरजू घर आया और कहा कि गांव चली। जिसके बाद मेरे भाई ने कहा कि गर्मी आ गई है घर से पंखा लेकर आते हैं। दोनों साथ में गांव निकल गए। आगे बताया कि भाई के गले पर निशान है और उसका सिर दो हिस्सों में फटा हुआ था।

ईंट भट्ठा पर रहते हैं माता-पिता

राकेश चौहान के माता-पिता त्रिपुरा में ईंट भट्ठा पर रहकर मजदूरी करने का काम करते हैं। बेटे की हत्या की बात को सुनकर वह वापस गांव लौट रहे हैं। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और खेती-बाड़ी करने का काम करता था। मृतक का 2 पुत्र और 1 पुत्री है। जिसके आजीविका पर संकट आ गया है।

मामले की जांच कर रही पुलिस

इस मामले में चण्डी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम डायल 112 पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव को देखा गया तो यह प्रतीत हुआ की यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है।

जिसके बाद शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। परिजन ने गांव के ही कुछ लोगों को नामजद करते हुए हत्या का आवेदन दिया है। शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।