गरियाबंद,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : आज 29 अप्रैल 2025 को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक का परीक्षा परिणाम शाला विकास समिति, शिक्षकगण, पालकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में सार्वजनिक रूप से घोषित किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती और भारत माता का वंदन किया गया।
परीक्षा परिणामों की घोषणा के साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शाला विकास समिति और प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के करकमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न कक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया:
•कक्षा 1 से 4 तक में ओजस्वी साहू ने 99.71% अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
•कक्षा 5 से 8 तक में प्राजंलि यादव (छठवीं – 98.07%) और निशा साहू (आठवीं – 96%) अव्वल रहीं।
•कक्षा 9वीं में भावेश साहू ने 98.3% अंक अर्जित किए।
•कक्षा 11वीं में दीपाली यादव 97.2% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रहीं।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष केसर निर्मलकर ने अपने प्रेरणात्मक संबोधन में विद्यार्थियों को आगे भी उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा घोषणा की कि आगामी कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया और शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर विद्यालय में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा इको क्लब के अंतर्गत विभिन्न पौधों पर QR कोड लगाए गए, जिससे छात्र पौधों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।
प्रवेश सूचना:
विद्यालय में कक्षा पहली के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 मई 2025 तक किए जा सकते हैं। लॉटरी प्रक्रिया 06 मई से 10 मई के मध्य संभावित है। अन्य कक्षाओं में फिलहाल कोई सीट उपलब्ध नहीं है।
नई पहल:
01 मई से कक्षा 6 से 12वीं तक के लिए स्पोकन इंग्लिश कक्षाएं आरंभ की जाएंगी, जिसमें जिले के अन्य शासकीय और निजी विद्यालयों के इच्छुक विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं।
इस आयोजन में उपस्थित रहे प्रमुख शिक्षक एवं कर्मचारीगण:
दीपक कुमार बौद्ध (संस्था प्रमुख), नरगिस कुरैशी, अर्चना पंचबीए, किशोर कुमार साहू, कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, सुनीता परमार, सुजाता राणा, महिमा तिर्की, किरण नंद, डॉ. राकेश कुमार साहू सहित समस्त शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विद्यालय का परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जो शिक्षा, अनुशासन और नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण बना।