वाशिंगटन ,22 फरवरी । अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को वारसा में नाटो के पूर्वी नौ सदस्यों देशों के साथ बैठक करेंगें। पश्चिमी देशों के खिलाफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि पश्चिमी देश, रूस पर हमले की साजिश नहीं कर रहे। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कल बयान में यह बात कही थी। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि रूस के लाखों नागरिक जो अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण माहौल में रहना चाहते हैं, वे शत्रु नहीं हैं। इससे पहले कल बाइडेन ने कहा था कि यूक्रेन कभी भी रूस पर विजय प्राप्त नहीं कर सकेगा।
यह भी पढ़े :-छात्राओं ने हिजाब पहनकर परीक्षा में बैठने की मांगी अनुमति, Supreme Court से लगाई गुहार, CJI चंद्रचूड़ बोले….
वारसा में रॉयल कैसल के बाहर हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए बाइडन ने कहा कि यूक्रेन गर्व के साथ मजबूती से खड़ा है और यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि वह अपने बूते पर खड़ा है। अमरीकी राष्ट्रपति ने दोहराया कि पश्चिमी देश, यूक्रेन का समर्थन करते रहेंगें। उन्होंने यह भी कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यूक्रेन के लिए समर्थन में कोई संशय उत्पन्न होगा और नाटो विभाजित नहीं होगा और इससे किसी प्रकार की थकान नहीं होगी। अमरीकी राष्ट्रपति बाइडन पौलेंड के सरकारी दौरे पर हैं। पिछले 12 महीने में यह उनका दूसरा पौलेंड दौरा है। वे अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा के एक दिन बाद वारसा में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
[metaslider id="347522"]