Vedant Samachar

वनांचल नगरी के गुहाननाला में आयोजित हुआ संकुल स्तरीय कार्यशाला

Vedant Samachar
3 Min Read

छत्तीसगढ़,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार): वनांचल नगरी विकासखंड के क्लस्टर भवन गुहाननाला में मातृशक्ति संकुल दुगली की  छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका ’’बिहान’’ अंतर्गत संभावित (लखपति दीदी) महिला स्व-सहायता समूह सदस्यों को विभागीय अभिसरण के माध्यम से आजीविका गतिविधि से जोड़कर लाभान्वित किये जाने संकुल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। 

जिला पंचायत धमतरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव की उपस्थिति  में आयोजित इस कार्यशाला में 22 ग्राम पंचायत की 44 ग्राम संगठन की पदाधिकारी, लखपति दीदी एवं कैडर उपस्थित थे। विभागों से उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि अभिसरण के माध्यम से संभावित लखपति दीदी को जोड़कर आय स्त्रोतों में वृद्धि किये जावें। यदि घर के 18 वर्ष  से 35 वर्ष के युवक-युवती किसी प्रकार के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो लिखित आवेदन कर नियमानुसार संबंधित विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। आगे उन्होंने यह भी कहा  कि ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में महिलाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हों। ग्राम सभा में कार्ययोजना अवश्य रखें, ताकि कार्ययोजना के आधार पर कार्यों को नया आयाम दे सकें। ग्राम पंचायत के माध्यम से स्वच्छता शुल्क वसूली एवं कचरा संग्रहण का कार्य अवश्य करें।

कार्यशाला में ग्राम गोरेगांव एवं राजपुर की महिला समूह द्वारा समय-समय पर बैठक आयोजित करने के लिए ग्राम संगठन भवन की मांग की गई है। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत ने शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही किए जाने की बात कही गई। कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग,पशु चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,वन विभाग, कौशल विकास विभाग, प्रथम अरोरा, प्रदान सेवी संस्था द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अवश्य लें। दीदीयों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता शुल्क हेतु शपथ दिलाते हुए यह भी कहा कि-हम अपने गांव के प्रत्येक घर में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना बनायेंगे ताकि वर्षा जल व्यर्थ न बहे। अपने गांव में पानी का एक-एक बूँद का मूल्य समझते हुए और जल के अपव्यय को रोकने हेतु जनजागरूकता फैलायेंगे। हम गांव के पारंपरिक जल स्त्रोतों जैसे-कुंए, बावड़ी, तालाब आदि की साफ-सफाई और संरक्षण को अपना कर्तव्य मानेंगे। हम जल संरक्षण से जुड़े सभी कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभायेंगे और भविष्य की पीढ़ियों को जल संकट से बचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे एवं जागरूक करेंगे। ग्राम सभा का प्रत्येक सदस्य स्वयं के सार्वजनिक एवं शासकीय भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग संरचना के निर्माण पश्चात इसके कार्यरत होने के संबंध में निगरानी करेगा और इसके सुचारू न होने पर सुचारू करने के लिए संबंधित को तत्काल सूचित करेंगे। संकुल स्तरीय कार्यशाला में मुख्य रूप से विभागीय अधिकारी सहित ग्राम संगठन के पदाधिकारी लखपती दीदी एवं कैडर उपस्थित थे। 

Share This Article