Vedant Samachar

KORBA NEWS : कोरबा में 112 वाहन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Vedant samachar
1 Min Read

कोरबा, 29 अप्रैल (वेदांत समाचार)। जिले में एक गर्भवती महिला की डिलवरी 112 वाहन में कराई गई। बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम कुरथा की रहने वाली बिंदेश्वरी कुमार (29) को प्रसव दर्द उठा, जिसके बाद परिजनों ने डायल 112 में सूचना दी। 112 ईआरव्ही टीम महिला को पौड़ी उपरोड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गाड़ी रोकनी पड़ी।

स्थिति को देखते हुए मितानिन और परिजनों की मदद से 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। इसके बाद मां और बच्चे दोनों को उपचार के लिए पोड़ी उपरोड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां वर्तमान में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

यह स्वास्थ्य विभाग की ओर से मितानिनों को दी जाने वाली विशेष प्रसव प्रशिक्षण का सफल परिणाम है। 112 वाहन में यह पहला प्रसव नहीं है, इससे पहले भी मितानिन और परिजनों की मदद से 112 वाहन में कई सफल प्रसव कराए जा चुके हैं।

परिजनों ने ईआरव्ही टीम का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर मितानिन और 112 ईआरव्ही टीम की तत्परता और सहयोग की सराहना की गई है।

Share This Article