Vedant Samachar

BREAKING NEWS:‘फैमिली मैन 3’ के एक्टर रोहित बसफोर की संदिग्ध हालात में मौत, जंगल में मिला शव

Vedant Samachar
3 Min Read

गुवाहाटी,29अप्रैल 2025 । एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर वेब सीरीज़ ‘फैमिली मैन 3’ में नजर आए एक्टर रोहित बसफोर का शव असम के गरभंगा जंगल से बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में उनकी मौत को झरने में डूबने से हुई दुर्घटना बताया जा रहा है, लेकिन परिवार ने हत्या की आशंका जताई है।

9 दोस्तों के साथ गए थे पिकनिक प
मिली जानकारी के मुताबिक, रोहित रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपने 9 दोस्तों के साथ गरभंगा जंगल पिकनिक मनाने गए थे। कुछ देर बाद ही उनका फोन स्विच ऑफ हो गया, जिससे परिवार को चिंता हुई। दोपहर से लगातार संपर्क टूटने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

6:30 बजे बरामद हुआ शव
शाम को रोहित के एक दोस्त ने दुर्घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार और एसडीआरएफ व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शाम करीब 6:30 बजे रोहित का शव झरने के पास मिला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तैरना नहीं आता था, परिवार को शक
प्रारंभिक जांच में झरने में गिरने से डूबने को मौत की वजह माना जा रहा है। लेकिन परिजनों का कहना है कि रोहित को तैरना नहीं आता था, और यह पूरा मामला संदिग्ध है। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए चार लोगों के नाम लिए हैं—रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर, धरम बसफोर और अमरदीप। अमरदीप वही व्यक्ति है जिसने रोहित को पिकनिक के लिए बुलाया था। परिजनों ने बताया कि रोहित का हाल ही में पार्किंग विवाद को लेकर इन लोगों से झगड़ा हुआ था।

पोस्टमॉर्टम में मिले चोट के निशान
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए पोस्टमॉर्टम में रोहित के शरीर पर सिर, चेहरा और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के सभी एंगल से जांच की जा रही है। जिन चार लोगों पर संदेह जताया गया है, वे फिलहाल फरार हैं।

पुलिस कर रही गहन जांच
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “शाम 4 बजे सूचना मिली और 4:30 बजे टीम मौके पर पहुंच गई थी। एसडीआरएफ ने 6:30 बजे शव बरामद किया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।”

रोहित बसफोर की अचानक और रहस्यमयी मौत से परिवार, इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

Share This Article