NEET UG 2025 : नीट यूजी 2025 परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट है. अब फिजियोथेरेपी कोर्स में भी एडमिशन नीट यूजी स्कोर से होगा. साथ ही यह कोर्स पांच साल का होगा. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके दी है. इसमें कहा गया है कि फिजियोथेरेपिस्ट अपने नाम के आगे डॉक्टर लगा सकते हैं.
नई गाइडलाइन के अनुसार, फिजियोथेरेपी स्टूडेंट्स को अब एमबीबीएस की तरह कोर्स पूरा होने के बाद एक साल की इंटर्नशिप भी करनी होगी. यह गाइडलाइन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल कमीशन फॉर अलाइड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स (NCAHP) की ओर से जारी की गई है.
लॉन्च किया गया नया सिलेबस
फिजियोथेरेपी कोर्स की नई गाइडलाइन के साथ इसका रिवाइज्ड सिलेबस भी जारी किया गया है. इसे सात अलाइड हेल्थकेयर प्रोफेशन ने डेवलप किया है. ये प्रोफेशनल हैं फिजियोथेरेपी, ऑप्टोमेट्री, डायलिसिस ट्रीटमेंट, हेल्थ इन्फॉर्मेशन मैनेजमेंट, मेडिकल रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी और ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी.
कौन कर सकता है फिजियोथेरेपी में ग्रेजुएशन?
फिजियोथेरेपी कोर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पास होना चाहिए. 12वीं कक्षा में 50 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं.