नई दिल्ली ,29 अप्रैल 2025 :एक के बाद एक छक्के… वो भी लंबे-लंबे.. IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी को ऐसा करते देख ख्याल तो आता ही होगा कि 14 साल का बच्चा ऐसा कैसे कर ले रहा है? इतनी पावर उसे कहां से मिलती है? वो क्या खाता है? अब सवाल इतने सारे हैं तो उसका जवाब देने वाला भी कोई चाहिए. और, ऐसे जवाबों के लिए कोच से बेहतर शख्स भला और कौन हो सकता है. हमने वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा से इस बारे में बात की और ये पता करने कोशिश की उनके शागिर्द आखिर कौन सी चक्की का आटा खाते हैं.
वैभव सूर्यवंशी के खाने को लेकर कोच ने क्या कहा?
मनीष ओझा ने खास बातचीत में TV9 हिंदी को वैभव के उस डाइट प्लान की जानकारी दी, जो वो उनके पास एकेडमी में होते हुए खाते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ वैभव सूर्यवंशी का डाइट प्लान क्या है, उस बारे में मैं नहीं बता सकता. लेकिन, जो मेरे पास रहते हुए खाते थे, उसकी जानकारी मैं आपको दे सकता हूं.
वैभव सूर्यवंशी खाते हैं ये चीज
कोच ने बताया कि वैभव जब उनके पास होते थे तो उनके डाइट प्लान में कुछ भी अलग नहीं था. वो नॉर्मल खाना ही खाते थे. जैसे रोटी-सब्जी, दाल-चावल. कोच ने ये भी बताया कि वैभव को नॉनवेज बहुत पसंद है. हालांकि, IPL की तैयारियों के मद्देनजर उन्होंने उन्हें नॉनवेज खाने में कमी लाने की सलाह दी थी.
90 मीटर के छक्कों का राज!
कोच मनीष ओझा ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स का कैंप जॉइन करने के बाद उसका डाइट प्लान क्या है, उसकी उन्हें जानकारी नहीं है. मगर कुछ ना कुछ बदला जरूर होगा. बेशक बदलाव हुए होंगे लेकिन वैभव जो पहले से खाते आ रहे हैं, जैसा कोच मनीष ओझा ने बताया- रोटी-सब्जी, दाल-चावल, नॉनवेज- उनकी ताकत की असली वजह वही होगी. क्योंकि एकाएक तो ताकत बढ़ती नहीं है. ये एक प्रक्रिया होती है और वैभव सूर्यवंशी के लिए उसकी शुरुआत तभी से हो चुकी है जब वो 8-9 साल की उम्र में मनीष ओझा के पास क्रिकेट का ककहरा सीखने आए थे.