बिलासपुर ,16 फरवरी । बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभांठा में नाईट लैण्डिंग सुविधा के लिए जरूरी संरचना निर्माण का काम गुरुवार से शुरू कर दिया गया। कलेक्टर सौरभ कुमार एवं एविएशन डायरेक्टर एनएन एक्का ने बुधवार को निरीक्षण कर गुरुवार से काम शुरू करने के निर्देश दिए थे। बिलासपुर एयरपोर्ट को 3 सीव्हीएफआर से 3 सीआईएफआर में उन्नयन के लिए ये निर्माण कार्य बहुत जरूरी हैं। लगभग 10 करोड़ रूपये के सिविल नेचर के प्रथम चरण का काम आज से शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़े :-NTPC Lara is moving fast for capacity addition : ED Diwakar Kaushik
एयरपोर्ट डायरेक्टर एन.बीरेन सिंह ने कार्य का शुभारंभ किया। मिट्टी खोदाई का काम शुरू हुआ है। इसका कार्यादेश मंगलवार को मां भगवती कंस्ट्रक्शन को जारी किया गया था। इन कामों के पूर्ण होने पर विमानों की नाईट लैण्डिंग सुविधा के साथ-साथ फ्लाईट केेंसिल होने की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आदित्य ग्रोवर, सब इंजीनियर उमंग गौरहा, ठेकेदार एवं एयरपोर्ट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]