कोरबा और रायगढ़ जेल में बंद आरोपियों को लाया गया रायपुर, जानिये पूरा मामला…

रायपुर, 15 फरवरी (वेदांत समाचार)। प्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है , जिसमे अलग-अलग जिलों में करोड़ों की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले 2 विभिन्न चिटफंड कंपनियों सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड और साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड के डायरेक्टरों को रायपुर लाया गया। इन दोनों को कोरबा और रायगढ़ की जेल से रायपुर पूछताछ के लिए लाया गया है। एक आरोपी का नाम धीरेंद्र सिंह है, जो साईं प्रकाश प्रॉपर्टीज डेवलपमेंट लिमिटेड का डायरेक्टर है और वो रायगढ़ जेल में बंद था। उसे रायगढ़ से लाया गया है। वहीं दूसरा आरोपी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कॉरपोरेशन लिमिटेड का डायरेक्टर संजीव सिंह है, जिसे कोरबा जेल से रायपुर लाया गया है। मंगलवार को दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए लाया गया है। अब इनसे चिटफंड कंपनियों की आड़ में किए गए करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर नए फैक्ट जुटाए जाएंगे।

READ MORE : Bank Account हो गया है बंद और नहीं निकाल पा रहे जमा पैसा, जान लीजिए…

साईं प्रकाश चिटफंड कंपनी के खिलाफ साल 2015 में कल्याण साहू ने रायपुर के आजाद चौक थाने में FIR दर्ज करवाई थी। इस कंपनी का ऑफिस जीई रोड स्थित मारुति बिजनेस पार्क में था। इस कंपनी के डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह और अन्य सदस्यों ने लुभावने स्कीम का लालच देकर लोगों से पैसे जमा कराए। उसके बाद करोड़ों रुपए ऐंठकर कंपनी बंद कर फरार हो गये।
इसी तरह एक अन्य कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड लिमिटेड के खिलाफ साल 2019 में आजाद चौक थाने में FIR दर्ज हुई। प्रार्थी दिनेश पानीकर और नारायण प्रसाद साहू ने पुलिस को बताया कंपनी के डायरेक्टर संजीव सिंह, वकील सिंह ने अत्याधिक रिटर्न के नाम पर कंपनी में निवेश करवाया। जब लोगों के रकम लौटाने का समय आया तो वे भाग गये। जानकारी मिली है कि इस कंपनी ने 3 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।


सनशाइन कंपनी ने रायपुर समेत भाटापारा और बलौदाबाजार के सैकड़ों लोगों को ठगा है। अकेले बलोदाबाजार के एक ही एरिया से 150 लोगों ने इस कंपनी में निवेश किया। इसके अलावा कंपनी ने रायपुर में भी अपने एजेंट्स के माध्यम से अत्यधिक निवेश करवाया है। इसके अलावा ऐसे डायरेक्टर, जो दूसरे राज्यों की जेल में बंद हैं, उन्हें भी प्रोडक्शन वारंट लेकर पूछताछ के लिए रायपुर लाया जा रहा है। कई थानों में चिटफंड कंपनियों की संपत्तियों के कुर्क करने की जानकारी ली जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]