Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ में 57 हजार शिक्षकों और 2,160 प्रोफेसरों की कमी : NSUI

Vedant Samachar
2 Min Read

भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र


रायपुर,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने पत्र में बताया कि प्रदेश के स्कूलों में 57,000 शिक्षकों और कॉलेजों में 2,160 प्रोफेसरों के पद खाली हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई पर सीधा असर पड़ रहा है।

नीरज पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को बने 16 महीने हो चुके हैं, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती का वादा किया था।

15 जून तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग
एनएसयूआई ने मांग की है कि राज्य सरकार 15 जून तक शिक्षकों और प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर तय समयसीमा तक मांग पूरी नहीं हुई, तो एनएसयूआई प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों पर भर्ती से युवाओं को रोजगार मिलेगा और प्रदेश का शैक्षिक स्तर भी सुधरेगा।

शिक्षा मंत्री भी मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के शिक्षा मंत्री भी हैं, जिससे एनएसयूआई ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। एनएसयूआई ने सरकार को चेताया है कि अगर शिक्षा क्षेत्र की अनदेखी जारी रही तो इसका विरोध तेज किया जाएगा।

Share This Article