अमानक प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर लगा जुर्माना

दंतेवाड़ा11 फरवरी । नगर पालिका परिषद, दंतेवाड़ा, किरंदुल, बचेली और नगर पंचायत बारसूर के साप्ताहिक बाजार एवं नगर को प्लास्टिक मुक्त करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दल गठित कर जुर्माने की कार्रवाई की गई। दल ने अमानक प्लास्टिक, कैरी बैग का उपयोग करने वाले दुकानदारों पर लगभग 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं 21 किलो अमानक प्लास्टिक कैरी बैग जब्त की।

बता दें कि जिला प्रशासन की इस कार्रवाई व लगातार दी जा रही समझाइश के बाद आज बाजार में कुछ दुकानदारों द्वारा वैकल्पिक कैरी बैग का उपयोग करते हुए भी देखा गया। कलेक्टर नंदनवार ने कहा कि वातावरण और जिले को स्वच्छ बनाने में दुकानदार व नागरिक सहयोग देवे, यह हम सब की जिम्मेदारी है। दुकानदार व विक्रेता अमानक प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग न करें। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी, जिसमें नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अब और कड़ी कार्रवाई होगी। इस कार्रवाई में संबंधित अनुभाग के एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारी, पुलिस के जवान शामिल थे। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]