Vedant Samachar

BREAKING NEWS : समय पर नहीं पहुंची महतारी एक्सप्रेस और न डॉक्टर मिला, गर्भवती की मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

गरियाबंद,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) : छुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है. ग्राम खैरझिटी की एक सात माह की गर्भवती महिला की इलाज में देरी और एंबुलेंस सेवा की लापरवाही के चलते मौत हो गई. इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं मृतिका के गुस्साए परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के अनुसार, विकासखंड छुरा के ग्राम खैरझिटी निवासी ममता गोंड (उम्र 27 वर्ष) को शुक्रवार सुबह पेट में तेज दर्द हुआ. सुबह 9 बजे के करीब परिजनों ने तत्काल महतारी एक्सप्रेस 102 सेवा पर कई बार कॉल किया, लेकिन घंटी बजने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुआ. करीब दो घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची, तब जाकर ममता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया.

अस्पताल पहुंचने के बाद भी ममता को तत्काल इलाज नहीं मिल सका. परिजनों ने आरोप लगाया कि ममता अस्पताल पहुंचने के बाद भी जीवित थी और परिजनों से बातचीत कर रही थी, लेकिन आधे घंटे तक कोई डॉक्टर इलाज के लिए नहीं पहुंचा, जिससे उसकी हालत और गंभीर हो गई. इस संबंध में डॉक्टर डी.एस. निषाद ने बताया कि वे उस समय ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे. जैसे ही इमरजेंसी मरीज की सूचना मिली, वे तत्काल मौके पर पहुंचे. लेकिन जांच के दौरान महिला मृत पाई गई.

Share This Article