कोरबा,11 फरवरी । दीपका स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में माता-पिता के इसी सदा और शाश्वत महत्व को बरकरार रखने व माता-पिता का जीवन में महत्व बताने के उद्देश्य से ‘मातृृ-पितृ पूजन दिवस‘ का आयोजन किया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के माता-पिता ने इस कार्यक्रम का आमंत्रण स्वीकार कर ससम्मान उपस्थित हुए । कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों ने अपने माता-पिता के माथे पर अक्षत एवं रोली का तिलक लगाकर एवं दीपक जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर विधिवत रूप से पूजन कर किया । सभी बच्चों ने माता-पिता के चरण छूकर आशिर्वाद लिया ।
इस संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में ‘श्री योग वेदान्त सेवा समिति ‘ जिला-कोरबा(छ.ग.) के तत्वाधान में आज मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिनमें समिति की ओर से अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, बाल संस्कार प्रभारी महिला मंडल की बहनें व अन्य सेवादार भाई बहनें शामिल हुए । इस समिति के सम्माननीय सदस्यों में से समिति प्रमुख श्री लोक सिंह सिन्हा,ईश्वरी प्रसाद साहू, प्रमिला,किरण,अंजू पटेल,पूनम पटेल,सोफी मिश्रा,रामप्रसाद,एसके सिंह,बी0मिश्रा,सांतनु मिश्रा,बबलू मिश्रा,रितु जागवानी ने सराहनीय सहयोग दिया ।
श्री लोक सिंह सिन्हा जी ने कहा कि आज भले ही हम पाश्चात्य संस्कृति का अंधनुकरण कर माता-पिता के महत्व को भूलते जा रहे हैं लेकिन हमें अपने हृदय से अवश्य पूछना चाहिए कि क्या यह उचित है?हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि पूरी सृष्टि में माता-पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता। हमारे शरीर के जर्रे-जर्रे में उनका उपकार है।हम जो भी हैं सब उन्हीं की कृपा से है।हमें प्रतिदिन मातृ-पितृ दिवस मनाना चाहिए।इस संसार में सबसे बेहतर रिश्ता माँ-बाप का होता है।वे हमारी खुशी के लिए सब कुछ न्योछावर कर देते हैं।वे ईश्वर का दिया हुआ सबसे कीमती उपहार हैं।
शिक्षक श्री हेमलाल श्रीवास ने कहा कि हम जीवन पथ पर चाहे कितनी भी ऊँचाई पर पहुँचे हमें कभी अपने माता-पिता का सहयोग, उनके त्याग और बलिदान को नहीं भूलना चाहिए ।हम बहुत सौभाग्यशाली हैं यदि हमारे माता-पिता हमारे साथ हैं।हमें ताउम्र उनकी सेवा में कोई कमी नहीं करनी चाहिए।एक यही हैं जो हमें बिना किसी स्वार्थ के प्रेम करते हैं।ये धरती पर ईश्वर का जीता-जागता स्वरुप हैं।हम किसी भी जन्म में इनका एहसान नहीं चुका सकते। बच्चे चाहे किसी भी उम्र के हो जाएँ माता-पिता हमेशा उनकी फिक्र करते हैं।वास्तव में इस दुनिया में जन्नत माता-पिता के चरणों में ही है और कहीं नहीं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने आगंतुक सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय प्रमुख प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा माता-पिता जीवन में एक बार ही मिलते हैं और इनकी तुलना दुनिया के किसी भी वस्तु से नहीं की जा सकती । ये अनमोल हैं ।
आज संसार में यदि हमारा कुछ भी अस्तित्व है या हमारी इस जगत में कोई भी पहचान है तो उसका संपूर्ण श्रेय हमारे माता-पिता को ही जाता है । यही कारण है कि भारत के आदर्श पुरूषों में से ऐसे ही भगवान श्री राम ने अपने माता-पिता के एक आदेश पर ही युवराज पद का मोह त्याग दिया और घर चले गए । माता-पिता सदैव हमें सद्मार्ग में चलने की प्रेरणा देते हैं ।
एक बच्चे के लिए उनके अभिभावक द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा उपहार उसका जीवन होता है । इसलिए हर मनुष्य के लिए सृष्टी में प्रथम पुज्य उसके माता-पिता है ।
[metaslider id="347522"]