CGPSC Exam : प्री परीक्षा 12 को, घंटे भर पहले पहुंचें सेंटर वरना नहीं मिलेगी एंट्री, जानें ये अहम बातें….

कोरबा, 11 फरवरी ।  छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी को दो पालियों में किया जा रहा है. कोरबा जिले में स्थानीय स्तर पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. परीक्षकों की तैनाती की जा रही है और परीक्षा केंद्रों में तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. संयुक्त कलेक्टर सेवाराम दीवान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस साल कुल 9929 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे.

यह भी पढ़ें :- PHE मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा, काला झंडा दिखाए जाने पर दो युवक गिरफ्तार

परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में दी गई सभी शर्तों का पालन करना होगा. परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए 1 घंटे पहले 9 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य होगा. इसी तरह दोपहर में दूसरी पाली के लिए भी परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में हाजिरी देनी होगी. अधिकारियों ने बताया कि 9 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.

इन जिलों को बनाया गया सेंटर

छत्तीसगढ़ पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा रायपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, बैकुंठपुर, धमतरी, दंतेवाड़ा, जांजगिरी-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, राजयगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सुरजापुर, मुंगली समेत 28 जिलों में होगी. पेपर-1 सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर शाम 3 बजे से पांच बजे तक होगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]