KORBA : 13 फरवरी को विस्थापन पीड़ितों की संघर्ष सभा, किसान नेता राकेश टिकैत भरेंगे हुंकार

कोरबा, 10 फरवरी। कोरबा जिले के बांकी मोंगरा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ किसान सभा की अगुआई में विस्थापन पीड़ितों की संघर्ष सभा का आयोजन 13 फरवरी को किया जा रहा है. इस सभा को संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत, अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव बादल सरोज, बीकेयू के महासचिव राजवीर सिंह जादौन, छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला, छत्तीसगढ़ किसान सभा के सचिव संजय पराते सहित कई राष्ट्रीय और स्थानीय नेता संबोधित करेंगे. किसान सभा के नेता प्रशांत झा और जवाहर सिंह कंवर ने किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत से मिलकर जिले के विस्थापितों की समस्या बताते हुए कोरबा आमंत्रित किया था.

छग किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा है कि संघर्ष सभा में हजारों किसान हिस्सा लेंगे. केंद्र की मोदी सरकार और राज्य में भूपेश सरकार की किसानों और आदिवासियों को विस्थापित करने वाली नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे. प्रशांत ने कहा कि कोरबा जिला देश के सबसे प्रदूषित जिलों में से एक है. एनटीपीसी और अन्य प्लांटों द्वारा अनियमित तरीके से बनाए गए राखड़ बांध से किसानों की खेती स्थायी रूप से बर्बाद हुई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]