Vedant Samachar

RAIPUR:वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पंजीयन विभाग के अफसरों की ली बैठक

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पंजीयन विभाग के अफसरों की बैठक ली। कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ पारदर्शिता और गुड गवर्नेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बता दें कि रायपुर सहित प्रदेश भर में रजिस्ट्री नहीं होगी। आज सभी रजिस्ट्री कार्यालय बंद रहेंगे। इससे पूरे दिन पंजीयन कार्य नहीं होगा। जिन लोगों को रजिस्ट्री के लिए सोमवार का अपॉइंटमेंट मिला है, ऐसे पक्षकारों को पंजीयन कार्यालय से मैसेज भेजा गया है। उन्हें सहयोग करने की अपील की जा रही है। रजिस्ट्री कार्य बंद रहने से प्रदेशभर में 15 हजार से अधिक लोगों को असुविधा होगी। विभागीय समीक्षा बैठक के चलते यह फैसला किया गया है।

Share This Article