Vedant Samachar

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम आवास को बम से उड़ाने की धमकी; चप्पे-चप्पे की तलाशी

Vedant samachar
1 Min Read

केरल में एक फिर बम की धमकी का मामला सामने आया है। इस बार मुख्यमंत्री कार्यालय और सीएम के आधिकारिक आवास क्लिफ हाउस में बम।की धमकी मिली है। बम निरोधक दस्ते ने मोर्चा संभाल लिया है और दोनों ही जगह तलाश जारी है। सीएमओ ने इसकी पुष्टि की है।

इससे पहले तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार तड़के बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, यह बाद में अफवाह निकली। एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि यह ई-मेल हवाई अड्डा प्रबंधक की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था, ‘सूचना मिलते ही केरल पुलिस और सीआईएसएफ कर्मियों ने हवाई अड्डे और उसके परिसर की गहन जांच की थी, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बम की धमकी झूठी साबित हुई।’

Share This Article