भिलाई , 09 फरवरी । भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-2 में बुधवार की शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां लैडल से खाली करने के दौरान हाॅट मेटल नीचे जमीन पर गिर गया। पास में ही खड़ी कर्मचारियों की 4 बाइक उसकी चपेट में आने से जलकर खाक हो गई।
समय लैडल के हिलने से उसमें भरा हॉट मेटल जमीन पर गिरा और पास खड़ी 4 बाइक उसकी चपेट आ गई। देखते ही देखते बाइक जलकर खाक हो गई। हालांकि लैडल छलकने की घटना आम होने की वजह से नीचे कोई कर्मी नहीं रहता।
यह भी पढ़े:-वनाधिकार पट्टा प्राप्त ग्रामों को आदर्श गांव में विकसित करने की दिशा में करें कार्य : कलेक्टर
हादसे के बाद विभागीय अधिकारी( officers) हरकत में आए
बाहर पार्क करने की बजाए अंदर पार्क कर रहे हैं। जिसके कारण बुधवार को चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। मामला सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए और शाॅप के अंदर वाहन पार्किंग को लेकर सख्ती की हिदायत दी।
[metaslider id="347522"]