उत्तर प्रदेश के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के कुलपति पीके मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.
कुछ दिन पहले राज्यपाल द्वारा ही पीके मिश्रा को कार्य विरत कर दिया गया था. विश्वविद्यालय में कुछ अनियमितता पाई गई थीं, जिसके बाद रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई गई. उस जांच के आधार पर ही पीके मिश्रा को कार्य विरत कर दिया गया था.
अब उस कार्रवाई के बाद पीके मिश्रा ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उनकी तरफ से पुष्टि कर दी गई है. वैसे पिछले कुछ दिनों से क्योंकि पीके मिश्रा वैसे भी कार्य विरत चल रहे थे, ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय को एकेटीयू का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. पीके मिश्रा की बात करें तो उनको लेकर एक नहीं कई विवाद चल रहे थे. एक तरफ जांच समिति ने उन पर लगे आरोपों को सही माना था तो वहीं दूसरी तरफ उन पर जांच में सहयोग ना देने का आरोप भी लगा. कहा गया कि जांच के दौरान उनके द्वारा कई जरूरी दस्तावेज भी नहीं दिए गए थे.
इस विवाद के बीच पीके मिश्रा ने एक बयान भी जारी किया है. उस बयान में उन्होंने जोर देकर कहा है कि उन्हें कभी भी किसी पद की कोई लालसा नहीं थी. उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ अपना काम किया. उनकी तरफ से उन तमाम लोगों का शुक्रिया भी अदा किया गया है जिन्होंने पिछले 20 दिनों में उनकी मदद की, उनका समर्थन किया.
[metaslider id="347522"]