भिलाई,22 फ़रवरी 2025(वेदान्त समाचार)। बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने समारोह का आयोजन कर माह जनवरी-25 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। सोसाइटी के अध्यक्ष पूरन देवांगन ने रिटायर कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष पूरन देवांगन ने इस दौरान कहा कि सभी वरिष्ठ कर्मी हमारे मार्गदर्शक हैं और सोसाइटी सदैव इनके सहयोग के लिए आभारी रहेगी।
इस दौरान कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए अपने विचार रखे। स्टोर्स से रविंद्र कुमार कर्मकार ने कहा कि हमारे बच्चे बाहर में क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं क्योंकि उन्हें सोसाइटी की सुविधा नहीं है हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास सोसाइटी है। पर्सनल मैनेजमेंट से कौशल साहू ने कहा- सोसाइटी एक क्रांति है सोसाइटी के माध्यम से बहुत सारे छोटे-छोटे रोजगार उपलब्ध करा कर बेरोजगारी दूर की जा सकती है और ऋण के माध्यम से अपनी जरूरतें पूरी की जा सकती है।
मशीन असेंबली एंड री इंजीनियरिंग शॉप-1 से वी कनक राव ने कहा कि भिलाई की दूसरी पीढ़ी के तौर पर हम लोग रिटायर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने बेहतर व्यवहार को अगर हम अपनी संस्कृति का हिस्सा बना लें तो हर क्षेत्र में अग्रणी रह सकते हैं। जल प्रबंधन विभाग से बी एस भुट्टा का कहना था कि- पैसे की आवश्यकता हो तो सोसाइटी परिवार ही हमारे साथ होता है, जीवन एक संघर्ष है उतार-चढ़ाव बहुत आते हैं यह गर्व की बात है कि हमारी सोसाइटी पर कभी किसी भी प्रकार का सवाल नहीं उठा है। उन्होंने याद करते हुए कहा कि उनके लिए निजी तौर पर बहुत बड़ी उपलब्धि है कि उनके बच्चों की शिक्षा प्राप्ति में सोसाइटी का बहुत बड़ा साथ रहा है।
इस वजह से बच्चों का भविष्य बन पाया। स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से विजय कुमार बन्सोड ने याद किया कि उन्होंने सोसाइटी से जुड़ने के बाद पहले लोन से हीरो होंडा खरीदा था और अब आखिरी लोन से इनोवा कार लिए हैं। इस दौरान उपस्थित सेवानिवृत्त कर्मियों में ब्लास्ट फर्नेस से संजय कुमार सिंह, मार्केटिंग एंड बिजनेस प्लानिंग से वेलिंगटन विलियम, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से अरुण कुमार, आत्माराम ध्रुव, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 से विजय कुमार बंसोड़, इंस्ट्रूमेंटेशन से रमाकांत, सीएमएम से प्रकाश कुमार, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से अनिल कुमार सिंह, सिंटर प्लांट-3 से उदय राम बांगडे, जल प्रबंधन विभाग से बीएस भुट्टा, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से अनिल कुमार मिंज, सूर्यकांत, राम नारायण वर्मा, पर्सनल मैनेजमेंट से कौशल कुमार साहू, रिफ्रैक्टरीज इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट-1 से वीरेंद्र कुमार गुप्ता, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से अनूप दास महंत, स्टोर्स से रविंद्र कुमार कर्मकार, मशीन असेंबली एंड री इंजीनियरिंग शॉप-1 से वी कनक राव, मर्चेंट मिल से अरुण कुमार और रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से वी जी उन्नीकृष्णन उपस्थित थे। विदाई समारोह में उपाध्यक्ष अशोक राठौर, असमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू, सुरेश कुमार सहित अन्य लोगों ने भी अपनी भागीदारी दी। मंच संचालन और आभार प्रदर्शन वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने किया।