Raipur News : दसवीं-बारहवीं बोर्ड का एडमिट कार्ड आज-कल में होंगे जारी

रायपुर,06 फरवरी । दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र स्कूलों में इस हफ्ते से बंटने शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल से तैयारी की जा रही है। अफसरों का कहना है कि एडमिट कार्ड तैयार हो गए हैं। इसे अब जिलों में भेजा जाएगा। वहां से स्कूलों में भेजे जाएंगे। फिर छात्रों को बांटे जाएंगे। इस सप्ताह से ही छात्रों को एडमिट कार्ड बंटने शुरू हो जाएंगे। दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के तहत प्रायोगिक परीक्षा खत्म हो गई है।

अब मुख्य परीक्षा की तैयारी की जा रही है। 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। इस बार बोर्ड एग्जाम में 6.70 लाख छात्र हैं। 3.40 लाख दसवीं और 3.30 लाख बारहवीं में परीक्षार्थी हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार करीब ढ़ाई हजार केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना के बाद पहली बार छात्र दूसरे सेंटरों में जाकर परीक्षा देंगे। पिछली बार बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन हुई थी, लेकिन तब छात्र जहां पढ़ते थे वहीं उनका एग्जाम सेंटर था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]